Wednesday 31 July 2024

The 1915 Testimonial That Telltales About My Great Grandfather Greatness !


The greatness of my Great Grandfather Shri Ramdhani Singh  is well depicted in the testimonial hand written by the then Principal of Patna Collegiate School at the time of retirement in 1915. I found the time torn and parched paper in the hidden shelf of a trunk box used by mother. My effort is beelow the image. 

I requested Ajai Bhaiya to do justice by filling the blanks left by me. He did a splendid job. However, he asked me to let the AI try. I was amazed by the Gemini AI effort. It was almost identical to what Ajai Bhaiya has done. All the three efforts are in this blog. 


Ajai Bhaiya Effort :

I have great pleasure in introducing a gentleman of high caliber and honesty of purpose. I hold very high opinion about teaching and communication ability, intelligence and scholarship of Babu Ramdhani Singh. I have intimately associated myself in his teaching efforts and projects for a long time and I was impressed by his dedicated endeavors that yielded stellar results.

After successfully passing the FA examination and Mastership Examination of secondary schools, he rendered himself to the cause of educating and uplifting the natives. Recognizing his organizing abilities and leadership qualities and his academic achievements, formal and informal, he was appointed Headmaster of several schools where his worthiness was affirmed and he was   remembered with deep admiration and reverence. Later on, he served as Assistant master in Patna Collegiate School (now new college) whence he retired after completing his career of a long and meritorious service extending over a period of 35 years. He has lived a temperate and wholesome life and even now after retirement, he retains all his faculties in full vigour and possesses excellent health and energy.

He is an ideal of a simple and contended life, dedicated to the pursuit of education and he is good beneficent. He knows the Hindu Ayurveda system of medicine efficiently. He possesses also all the qualities and knowledge of a successful commercial man vigilant, circumspect and accurate in assessment of business opportunities.

Gemini Artificial intelligence Effort :

I have great pleasure of expressing a very high opinion about the ability, intelligence and character of Babu Ram Dhani Singh. I have been known to him for a long time.

After successfully passing the final Mastership Examination of the Department of Education, he rendered himself for distinction as Headmaster of several schools where his worthiness is remembered with deep appreciation. Later on, he served as Assistant Master at Patna Collegiate School (now new college). Whence he retired after completing his career of a long and meritorious service extending over a period of 35 years. He has lived a temperate & wholesome life that even now after retirement; he retains all the faculties in full vigour

possesses an excellent health & energy.

He is an ideal of a simple & devoted life devoted to the pursuit of good and beneficent deeds. He knows the Hindu Ayurveda system of medicine efficiently. He possesses also all the qualities & knowledge of a successful businessman - vigilant, competent and accurate in his dealings.

 

Thursday 25 July 2024

Radhakrishna Award Ceremony 4th.May,2008


घायल मन का, पागल पंछी उड़ने को बेक़रार

पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार

जाना है सागर पार


Sunday 21 July 2024

ऐ आईने नया कुछ दिखला दे ! डा० विजय सिंह



ऐ आईने नया कुछ दिखला दे !

देखा नहीं सदियों ने अबतक या, ना देखा होश में हमने कभी !
मुल्क जो बदलता है करवटें उठ कर खडा होगा कभी  ?

सपने-दर-सपने बीतती है उम्र सारी, जैसे बीती है हमारी, वैसे बीतेगी तुम्हारी.
वही पुरानी शक्ल देखी, जब भी देखी, ए आईने ! कुछ तो नया दिखलाते कभी !

देखे हैं मैंने ख़्वाब भी किस-किस तरह के, दावते ही हर तरफ हैं और चिरागां हर तरफ
कोई फितरत भी नहीं है, कोई नफरत भी नहीं,
होश आने पर ये पाया, कुछ नहीं, कुछ भी नहीं.

इस जमाने की हकीकत वाकई कुछ और है !
सीखकर पाया जो हमने वो तजुर्बा कुछ और है !
कुछ बुजुर्गों ने बताया पर है दिखाया और कुछ,
ठोकरें खाकर जो पाया वो एक दफा कुछ और है !

होश धुआं बन उड़ा पर फिकरा है फिर भी वहीं.
या ज़िन्दगी धुआं बनी, या आईना बनकर खड़ी !
कौन पूछे, किससे पूछे, अब किसको है किसकी पड़ी.
उम्मीद भी किससे करो कौन सी है ये घडी  ?

मुल्क के खातिर जियो और मुल्क के खातिर मरो.
यही तो कहते वो हमसे चाहे उनसे पूछ लो !
एक राह दिखला करके हमको खुद दूसरे पर वो चले.
कैसी रियाया हम बनें और कैसे रहबर वो बने !

अमिताभ—फारूक हैं बहुत, कुछ भगत सिंह अब चाहिए.
होश वाले हैं बहुत, कुछ मदहोश भी अब चाहिए !
ज़ेहन वाले हैं बहुत, कुछ सरफिरे अब चाहिए !
जो ना होता हो कहीं भी कुछ वैसा होना चाहिए.

कल सुबह उठोगे जब फिर, एक पुरानी होगी सुबह !
फिर पुराना दिन मिलेगा जैसी पुरानी रात थी !
एक पुराना आईना होगा कहीं तकिये के पास,
ऐ आईने ! फिर क्या दिखाएगा फिर वही सूरत उदास ?


06.12.2011


Wednesday 17 July 2024

Winding back the Clock:Chapter 1- Winding Back

 1. Winding Back

We are Kaushik Rajput from Narsinghpur in U.P. On special occasions such as marriages etc. such references are compared while exchanging notes on each other’s origin and gotra. Information thus acquired remained somewhere in my mind.

After almost, 60 years(in 2015), I had opportunity to browse the internet, Google map in particular. As mentioned earlier, at the top of the lineage, I found name of three brothers to start with. The names were Basti, Daria and Harihar. I knew that a place or a town exists with the name Basti. Our hierarchy descended from Shri Basti Singh (1765-1842). I surfed the Google map. I was amazed.



At once, three aspects struck me as lightening. The first was that our ancestors were widely travelled persons. They knew places around their native places quite well and that they nurtured fond memories of some of those places. The second was the three names of towns/places surrounding Narsinghpur; Basti, Maharajganj and Deoria. Gorakhpur was located at the in-centre of a rectangle with apex at Basti[1], Maharajganj, Deoria and Bansgaon. The semblance of names: Basti Singh, Daria Singh and Harihar Singh with place names around Narsinghpur, could be inferred constructively by discerning readers.

This was the region where 1857 revolts had all the battling facets in full bloom whence our two generations were fighting fit males in the age group of 20-40. Freedom fighters, mostly Rajputs, were killed in battles. Those remaining were arrested and hanged. Amorha[2], with that notorious tree on which 250 martyrs were hanged in the aftermath of 1857 revolts, was only 40 kms west of Basti. Almost all the members of my ancestry suddenly disappeared during the Revolt of 1857. This had resemblance with the happenings at that time in this region. It is clear that the majority of fighters were killed in the battle while the arrested were hanged. At the same time, Ballia and Ara were in the revolt battle, led by Babu Kunwar Singh. It drew freedom fighters from a trail covering Basti, Maharajganj, Deoria, Bansdih, Bansgaon, Gorakhpur etc. In fact, the entire eastern U.P. and West Bihar was a battlefield.

Monday 15 July 2024

Subhadra Kumari Chauhan: Letters from Jabalpur Jail: 1942-43



PRISONER'S LETTER

कैदी का चिठ्ठी

 158 & 159 Jail  From Prisoner No.25. Dated : 6.1.1943 

Jabalpur Jail

Name Subhadra Kumari Chouhan

Unobjectionable/Censored/Sanctforted. मंजूर.

Superintendent,


आना हो तो शुक्रवार को दरखास्त देना चाहिये मुलाकात के कानून से जायज़ होगा तो वह कैदी की मुलाकात इतवार के सुबह होता है.

तुम कहोगी जेलमें बैठी बैठे न जाने क्या चीज़ें मागती हूँ पर ५ महीने मे यहाँ रहते रहते  आधी गृहस्थी इकट्ठी हो गयी है। दोनो जोड़ी कपड़े मी ममता के ही लिए है उसे बहला कर रखने के लिए जाने क्या क्या मंगवाना पड़ता है. अब वह जेल में रहते रहते घबडा गयी है. चूड़ियां भी उसी कडे की नाप की आठ-दस भेज सको तो अच्छा है पर खूब अच्छे रंग की । चिन्ता, गायत्री और खोखी को मेरा प्यार. चिंता के विवाह की बातचीत कहीं हो रही है क्या.?  दिलीप, और भोला को  मेरा सप्रेम नमस्ते कहना . हुब्दार सिंह के लिए क्या लिखूं उनकी याद तो मुझे बहुत आती है. जेल में याद को सभी की आती है पर किसी किसी की याद बहुत आती है. हुब्दार से कहना कोई मुंडा इक्का तलाश करके खरीद कर रखे जेल से छूट कर जब बनारस आऊंगी तब वे उस इक्के को लेकर मुझे लेने स्टेशन आयेंगे. गौड़ जी को भी मेरा सादर सप्रेम नमस्ते कहना. जेल में जिस बैरक में हूँ वहां भीड माड है नहीं तो लगाती .उपन्यास लिखने का इतना अच्छा समय और कहाँ मिल सकता है. तुम्हारे जीजाजी  वकील ने  तो कई एकांकी नाटक लिखे हैं. वे  नागपुर जेल मे प्रसन्न हैं . दूध पर ही रहते है, अन्न तो क्या फल भी नहीं खाते। और सब समाचार ठीक है.. तुम्हारी कविताओं का दूसरा संग्रह निकला क्या कहीं से . खूखी और मैत्रेयी ने पढ़ना  जारी रखा है या छोड़ दिया है. ममता को जेल में बहुत अच्छा नहीं लगता घर की बहुत याद करती है.  बाहर दूसरे बच्चों का और  तो कुछ समाचार नहीं जानती पर उनके पत्र आते रहते हैं . अभी  उनकी सालाना परीक्षा हुई है .बड़े अपने क्लास में पहले , छोटे दूसरे और मुन्ना दसवें आयें हैं. सुधा की भी छमाही परीक्षा हो रही है. उसका यह  फैसला  साल है और मै जेल में हूँ . क्या पढ़ सकेगी बीचारी. पूरी गृहस्थी का भार उसी पर है. अच्छा तो अब विदा दो. मेरी लिखी हुई सब चीज़ें भेजना थोड़ी सी कचरी भी बांध के रख देना. कागज़ के पीछे ममता के कड़े और चूड़ी का नाप है.  पर  सब चीज़ें जल्दी भेजना. साडी के बिना मुझे तकलीफ हो जाएगी . कमला ! मेंरा एक मुरादाबादी लोटा भी तुम्हारे घर छूट गया है सम्हाल के रख लेना.

तुम्हारी बहिन

सुभद्रा



PRISONERS LETTER

Jabalpur Jail

Name : S.K.Chauhan

Dated . 8.4.42

Page 2

खादी का कपड़ा चाहिए किसी रंगीन खादी पर छपी हुई सारी मिले तो अधिक अच्छा नहीं तो सफेद पर ही सही पर यह सब १०) के अन्दर ही होना चाहिये फिर इसी के साथ तुम टिकली चूड़ी इत्यादि भी भेज देना मेरे हाथ की चूड़ी 21= का गाला लगता है और ममता की चूड़ी जो तुमने भेजी थी उससे ज़रा छोटी, ज्यादः छोटी नहीं ममता के लिए छोटी पालिश की शीशी और टीके की शीशी भी भेजना। सारी बहुत भड़कीली हो इन मेरी पसंद जानती हो। हां गौड जी के घर दु:खद समाचार सुन कर दुःख हुआ। उनसे मेंरी हार्दिक संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस कष्ट सहने शक्ति दे और मृतात्मा को शान्ति दे। और क्या लिख सकती हूँ मेरा माँ का हृदय है सुनना चाहती हूं और उस पर विचार करने का साहस होता है. आज आठ महीने से नन्हें नन्हें बच्चों को छोड़कर जेल के अन्दर बैठी-बैठी मुझे अब ऐसा लगता है कि मै बड़े कमजोर हृदय की स्त्री हूँ.

Page 3

अब तो हृदय पत्थर का बना के बैठी हूँ और जो कुछ सहना पडेगा सहूंगी। ममता के लिए तुम ढेर से लकड़ी के खिलौने हाथी घोड़ाऔर जो जो कुछ मिल सके 2)  तक के जितनी जल्दी भेज सको भेजना वह बहुत घबराती है। अब जेल में रहते-रहते घबरा गई है. खिलोनॉ में लकड़ी का इंजिन ज़रूर भेजना.  कमला तुम्हें कष्ट देती हूँ उसके लिए क्षमा करना बहिन पर क्या करूं बाहर निकलने पर यदि कभी तुमसे मिली तो बतलाऊंगी किन परिस्थितियों में पड़कर मैं अनायास ही बैठे-बैठे  इतना कष्ट दिया करती हूँ. किसी मां को इतनी मासिक हो जितना आजकल मुझे हो रही है। डॉक्टर साहेब  को वन्दे और बच्चो को प्यार. तुम कमी-कभी मेरे बच्चों को मी पत्र लिख दिया करना.  गौड़जी को वन्दे और उनकी जितनी पुस्तकें प्रकाशित हों उन्हें भिजवा सको तो अच्छा हो.

तुम्हारी  बहिन

सुभद्रा

 


The 1915 Testimonial That Telltales About My Great Grandfather Greatness !

The greatness of my Great Grandfather Shri Ramdhani Singh  is well depicted in the testimonial hand written by the then Principal of Patna C...